न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Updated Wed, 02 May 2018 11:59 AM IST
ख़बर सुनें
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली में महिला अफसर की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने महिला अफसर को उचित सिक्योरिटी मुहैया न करवाने पर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है।
गौर हो कि बीते दिन मंगलवार को 13 अवैध होटलों को गिराने गई सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल वाला पर नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय ठाकुर ने तीन गोलियां दाग दीं थी। दो गोलियां महिला अधिकारी को लगीं जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गौर हो कि बीते दिन मंगलवार को 13 अवैध होटलों को गिराने गई सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल वाला पर नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय ठाकुर ने तीन गोलियां दाग दीं थी। दो गोलियां महिला अधिकारी को लगीं जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि एक गोली लोनिवि के कर्मचारी को लगी। उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। विजय ठाकुर अभी फरार है।
Assistant Town Planner Shail Bala Sharma heading SC-ordered demolition drive shot dead in Kasauli(HP) matter: Supreme Court has taken suo moto cognizance of the incident. SC also rapped State Govt for not providing adequate security to the woman official. pic.twitter.com/Dnde23vqkd
— ANI (@ANI) May 2, 2018
आरोपी पर एक लाख का इनाम
[ad_2]
Source link
0 Comments
Watch The Videos To Learn More Best Weight Loss Health Tips Program