Saddam Padar, Riyaz And Other 36 Militant Active In Pulwama South Kashmir - J&k: पुलवामा में मौजूद इन 36 आतंकियों की कुंडली बनकर तैयार, इसी गर्मी में होगा सफाया

[ad_1]



अजय मीनिया, अमर उजाला, जम्मू
Updated Fri, 04 May 2018 12:25 PM IST



ख़बर सुनें



आतंकी समीर टाइगर के बाद पुलवामा जिले के तीन दर्जन और आतंकियों के खात्मे की तैयारी कर ली गई है। इनमें सबसे ऊपर नाम रियाज नैकू और सद्दाम पाडर का है। यह आतंकी सुरक्षाबलों पर बड़े हमले करने की तैयारी कर रहे हैं, जिनके खिलाफ सुरक्षाबलों ने रणनीति तैयार कर ली है। 

कश्मीर संभाग में पुलवामा ही एक मात्र ऐसा जिला है, जिसमें सबसे अधिक आतंकी सक्रिय हैं। इस जिले में इस समय 36 आतंकी सक्रिय हैं। पुलवामा के इन 36 आतंकियों की कुंडली तैयार कर ली गई है। इन आतंकियों में 31 स्थानीय और 5 विदेशी आतंकी हैं। 25 हिजबुल, 5 लश्कर और 5 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं।

हिजबुल के आतंकियों में सद्दाम पाडर और रियाज नैकू का नाम सबसे ऊपर है। आतंकी गर्मी में सुरक्षाबलों पर बड़े हमले कर सकते हैं। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में अपना सुरक्षा ढांचा मजबूत कर लिया है। कई ऐसे इलाके हैं, यहां पर आर्मी अपना बेस बना रही है, ताकि इन आतंकियों पर सटीक नजर रखी जा सके।

इन आतंकियों को घेरकर मारने के लिए हर तरह की रणनीति बनाई जा रही है। पुलवामा जिला ही इस समय सबसे अधिक आतंकवाद ग्रस्त है। यहां आतंकियों को स्थानीय मदद भी काफी मिलती है। इसलिए एजेंसियों ने इस पर फोकस कर दिया है।


आबिद मंजूर (हिजबुल)
जाहूर ठोकर (हिजबुल)
फिरदौस मलिक (हिजबुल)
रियाज डार और शौकत टाक (लश्कर)
रियाज नैकू (हिजबुल)
सद्दाम पाडर (हिजबुल)
इरफान शेख (हिजबुल)

कश्मीर में 250 से अधिक आतंकी स्थानीय
कश्मीर संभाग में इस समय 300 के करीब आतंकी सक्रिय हैं। इनमें 250 के करीब सिर्फ हिजबुल मुजाहिदीन के ही हैं। जो सभी कश्मीर के रहने वाले हैं। बाकी के लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के हैं। कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 15 से 20 आतंकी हैं।

जबकि 30 से 40 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। पिछले कुछ समय से यह संगठन मिलकर काम कर रहे हैं। एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। जैश के नेटवर्क को भी मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।



आतंकी समीर टाइगर के बाद पुलवामा जिले के तीन दर्जन और आतंकियों के खात्मे की तैयारी कर ली गई है। इनमें सबसे ऊपर नाम रियाज नैकू और सद्दाम पाडर का है। यह आतंकी सुरक्षाबलों पर बड़े हमले करने की तैयारी कर रहे हैं, जिनके खिलाफ सुरक्षाबलों ने रणनीति तैयार कर ली है। 


कश्मीर संभाग में पुलवामा ही एक मात्र ऐसा जिला है, जिसमें सबसे अधिक आतंकी सक्रिय हैं। इस जिले में इस समय 36 आतंकी सक्रिय हैं। पुलवामा के इन 36 आतंकियों की कुंडली तैयार कर ली गई है। इन आतंकियों में 31 स्थानीय और 5 विदेशी आतंकी हैं। 25 हिजबुल, 5 लश्कर और 5 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं।

हिजबुल के आतंकियों में सद्दाम पाडर और रियाज नैकू का नाम सबसे ऊपर है। आतंकी गर्मी में सुरक्षाबलों पर बड़े हमले कर सकते हैं। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में अपना सुरक्षा ढांचा मजबूत कर लिया है। कई ऐसे इलाके हैं, यहां पर आर्मी अपना बेस बना रही है, ताकि इन आतंकियों पर सटीक नजर रखी जा सके।

इन आतंकियों को घेरकर मारने के लिए हर तरह की रणनीति बनाई जा रही है। पुलवामा जिला ही इस समय सबसे अधिक आतंकवाद ग्रस्त है। यहां आतंकियों को स्थानीय मदद भी काफी मिलती है। इसलिए एजेंसियों ने इस पर फोकस कर दिया है।






आगे पढ़ें

पुलवामा के प्रमुख आतंकी







[ad_2]

Source link

Post a Comment

0 Comments