नई दिल्ली. रेलवे में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम 5 और 6 मई को अस्थायी तौर पर बंद रहेगा। आधिकारिक बयान में रेलवे ने कहा कि इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के चलते ये कदम उठाया जा रहा है। इस फैसले का असर उत्तर रेलवे, उत्तर-मध्य रेलवे और उत्तर-पश्चिम रेलवे पर पड़ेगा।
कब से कब नहीं हो पाएगा रिजर्वेशन
- अधिकारी ने बताया, "5 मई को रात 10.30 से लेकर 6 मई को रात 12.15 तक ये सेवा नहीं मिल पाएगी। 6 मई को ही सुबह 5.15 से लेकर सुबह 6.25 बजे तक रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम बंद रहेगा।"
139 सेवा जारी रहेगी
- उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में इस दौरान इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस की जाएगी, ये पहले से ही तय था। इसके चलते अस्थायी तौर पर सेवा नहीं मिल पाएगी। नतीजतन उत्तर रेलवे, उत्तर-मध्य रेलवे और उत्तर-पश्चिम रेलवे और उत्तर-पूर्व रेलवे में क्लोजिंग के दौरान रिजर्वेशन सेवाएं प्रभावित रहेंगे।'
- अधिकारी ने कहा 139 और रेलवे की नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सेवा जारी रहेंगी।
ये भी पढ़ें
महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बा गुलाबी रंग का होगा, सुरक्षा के लिए अब ट्रेन के बीचोंबीच लगेगा: रेलवे
2017-18 में सबसे ज्यादा 30% ट्रेनें लेट हुईं, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- 15 दिन में सुधारें ढर्रा
[ad_2]
Source link
0 Comments
Watch The Videos To Learn More Best Weight Loss Health Tips Program