Publish Date:Mon, 11 Sep 2017 07:50 PM (IST)
काइरो, प्रेट्र। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में सीरियाई शरणार्थियों के शिविर का दौरा किया। शरणार्थियों की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, 'दुनिया को उनके नम्रता और लचीलेपन से सीख लेनी चाहिए।'
मालूम हो कि 2011 के बाद सीरिया में शुरू हुए गृहयुद्ध में करीब पचास लाख सीरियाई नागरिकों ने अपना देश छोड़कर आसपास के देशों जैसे लेबनान, इराक, मिश्र, तुर्की और जॉर्डन आदि में आश्रय लिया था। यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत प्रियंका ने 1,80,000 सीरियाई शरणार्थियों वाले शहर अम्मान में बच्चों से मुलाकात की और उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की।
अभिनेत्री ने कहा, यह कल्पना करना मुश्किल है कि आपसे एक ही पल में सब कुछ छिन सकता है। सीरियाई शरणार्थी परिवारों से मिलने के बाद हमें उनके लिए एक सुरक्षित जगह की तलाश है ताकि वे सामान्य जीवन बिता सकें। प्रियंका ने निर्वासित बच्चों के साथ खेलते हुए एक छोटा वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड में जाकर प्रियंका चोपड़ा ने उठाया ऐसा मुद्दा कि बॉलीवुड वाले भी करेंगे नाज़
By Manish Negi
[ad_2]
Source link
0 Comments
Watch The Videos To Learn More Best Weight Loss Health Tips Program