ख़बर सुनें
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2018 के 34वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनें टीमों में बदलाव किया किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीमों में तीन बदलाव किया है। पंजाब के कप्तान ने मार्कस स्टोइनिस, युवराज सिंह और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है, जबकि आरोन फिंच, मनोज तिवारी और बरिंदर शरण को बाहर बैठना पड़ा है। । वहीं, मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने किरोन पोलार्ड की जगह एविन लेविस को टीम में शामिल किया है।
गौरतलब है कि तीन बार की चैंपियन के खाते में आठ मैचों में अभी तक केवल दो जीत हैं और उस पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन की कप्तान में किंग्स इलेवन पंजाब ने सात में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। वह धीरे-धीरे प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच रही है।
गौरतलब है कि तीन बार की चैंपियन के खाते में आठ मैचों में अभी तक केवल दो जीत हैं और उस पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन की कप्तान में किंग्स इलेवन पंजाब ने सात में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। वह धीरे-धीरे प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच रही है।
टीमें इस प्रकार हैंः-
मुंबई इंडियंस- सुर्यकुमार यादव, एविन लेविस, इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, जेपी डुमिनी, कृणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनाघन, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह।
किंग्स इलेवन पंजाब- क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करूण नायर, युवराज सिंह,मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, अक्षर पटेल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान।
[ad_2]
Source link
0 Comments
Watch The Videos To Learn More Best Weight Loss Health Tips Program