ख़बर सुनें
कसौली गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कसौली में टीसीपी विभाग की महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया।
वारदात के करीब 48 घंटे बाद आरोपी विजय ठाकुर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।
वारदात के करीब 48 घंटे बाद आरोपी विजय ठाकुर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।
पुलिस को गच्चा देने के लिए आरोपी वृंदावन में भेष बदल कर रह रहा था, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। आरोपी को वृंदावन से सोलन लाया जा रहा है, जिसके देर रात पहुंचने की संभावना है। कसौली में गत मंगलवार को दोपहर 2:35 बजे सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल बाला शर्मा की हत्या करने के बाद आरोपी विजय ठाकुर पुलिस को रिवाल्वर दिखाकर मौके से भाग निकला था।
इसके उपरांत वह पंजाब के डेराबस्सी पहुंचा और अपना हुलिया भी बदल दिया, ताकि उसकी पहचान न हो जा सके। आरोपी ने अपने बाल भी कटवा दिए। यहां से वह उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन पहुंच गया। हत्यारोपी हिमाचल की सीमा पार करने के बाद पंजाब में प्रवेश कर गया, ऐसे में प्रदेश की सीमाओं को सील करने के पुलिस के दावे भी खोखले ही नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी
[ad_2]
Source link
0 Comments
Watch The Videos To Learn More Best Weight Loss Health Tips Program