ख़बर सुनें
आखिरी उड़ान भरने वाला अमेरिकी विमान अपना सफर पूरा करने से पहले ही क्रैश हो गया। यह हादसा जार्जिया के सवाना/हिल्टन हैड इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास गुरुवार को हुआ। जिससे विमान में मौजूद सभी 9 लोगों की मौत हो गई। नेशनल गार्ड जनरल के मुताबिक यह एयर नैशनल गार्ड सी-130 हरक्यूलिस कार्गो विमान प्यूर्टोरिका स्थित 156वीं वायु सेना का विमान था। अपने 60 वर्ष पूरे कर चुके विमान में टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही आग लग गई जिसका गोला हाईवे पर जा गिरा।
हादसा इतना खतरनाक था कि 40 मीटर विंग्स वाले इस विमान का मलबा हाईवे पर एक किमी के दायरे तक फैल गया। धमाके के साथ क्रैश हुए इस विमान के पायलट ने आग के गोले में तबदील विमान को हाईवे पर कतार में चल रही कारों पर गिरने से बचाया। उसने खुद की जिंदगी जाने से पहले कई जानें बचा लीं और विमान को खाली जगह तक पहुंचाया। जिस कारण कोई भी वाहन उसकी चपेट में नहीं आ सका।
हादसा इतना खतरनाक था कि 40 मीटर विंग्स वाले इस विमान का मलबा हाईवे पर एक किमी के दायरे तक फैल गया। धमाके के साथ क्रैश हुए इस विमान के पायलट ने आग के गोले में तबदील विमान को हाईवे पर कतार में चल रही कारों पर गिरने से बचाया। उसने खुद की जिंदगी जाने से पहले कई जानें बचा लीं और विमान को खाली जगह तक पहुंचाया। जिस कारण कोई भी वाहन उसकी चपेट में नहीं आ सका।
वहां मौजूद प्रत्यदर्शी रोजर बेस्ट ने बताया कि विमान धमाके के साथ क्रैश हुआ था। वहीं नेशनल गार्ड जनरल ने बताया कि वायु सेना के इस विमान का मेंटिनेंस अप्रैल में हुआ था। उन्होंने बताया कि नेशनल गार्ड के सभी विमान पुराने हैं जिन्हें मेंटिनेंस की बेहद जरूरत है। उनके मुताबिक इस तरह के हादसों से सबक लेते हुए ऐसे विमानों के प्रयोग पर रोक लगनी चाहिए।
[ad_2]
Source link
0 Comments
Watch The Videos To Learn More Best Weight Loss Health Tips Program